कबड्डी खेल आयोजन हेतु समिति गठित
रायगढ़, 9 जुलाई 2024/sns/- कलेक्टर एवं चक्रधर समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री कार्तिकेया गोयल ने 39 वें चक्रधर समारोह 2024 के सफल आयोजन के लिए कबड्डी खेल हेतु कबड्डी आयोजन समिति का गठन किया है। गठित समिति में सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्री अमित सिंह मरकाम को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह सहायक कोषालय अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र चन्द्रा, मोती महल रायगढ़/प्रतिनिधि राजपरिवार रायगढ़ श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक कबड्डी श्री राजेश पटनायक, क्रीड़ा अधिकारी श्री तापस चटर्जी, क्रीड़ा अधिकारी श्री सौरभ प्रधान, व्यायाम शिक्षक श्रीमती विनीता पाणि, राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री परमेश्वर विशाल, श्री अमित सिदार एवं श्रीमती चमेली सारथी तथा सहा.पुलिस उप निरीक्षक श्री राजेन्द्र पटेल को सदस्य बनाये गये है।