राजनांदगांव 09 जुलाई 2024/sns/- लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 3री से कक्षा 8वीं तक में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को पात्रता अनुसार पंजीयन व नवीनीकरण हेतु छत्तीसगढ़ राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल 30 जुलाई 2024 शाम 5 बजे उपलब्ध कराया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल ने जिले के सभी प्राचार्यों, प्रधान पाठकों, विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को अपने अधिनस्थ स्कूलों में निर्धारित तिथि तक छात्रवृत्ति हेतु पात्र विद्यार्थियों के पोर्टल में पंजीयन एवं नवीनीकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है। छत्तीसगढ़ राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल https://schoolscholarship.cg.nic.in/ में विद्यार्थियों के पंजीयन एवं नवीनीकरण हेतु स्कूलों को लॉगिन आईडी व पासवर्ड उपलब्ध कराया गया है।