अम्बिकापुर 09 जुलाई 2024/sns/- “सड़कों के नियमित संधारण एवं सड़क सुरक्षा“ के विषय पर शुक्रवार को ग्रामीण सड़क नेटवर्क प्रबंधन इकाई कार्यालय अम्बिकापुर में संभाग स्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सरगुजा संभाग के अंतर्गत जिला सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर,सूरजपुर, कोरिया एवं एमसीबी के सभी सहायक अभियंता एवं उप अभियंता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण सड़क नेटवर्क प्रबंधन इकाई के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि सरगुजा संभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना निर्मित सड़कों का जाल बिछ गया है। इन सड़कों के रखरखाव एवं मरम्मत नियमित रूप से किये जाते है। अपितु समय के साथ इन सड़कों को और अधिक प्रभावी ढंग से एवं तकनीकी रूप से सुदृढ़ करने हेतु एवं किसी प्रकार की क्षति से बचाने हेतु नियमित रखरखाव, निवारक रखरखाव, आवधिक रखरखाव एवं विशेष आपातकालीन रखरखाव के तहत संधारण किये जाने हेतु यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में
सड़कों के नियमित संधारण एवं सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।