अम्बिकापुर 09 जुलाई 2024/sns/-आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि शिक्षण सत्र 2024-25 में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित कर विभिन्न जिला मुख्यालयों में 18 मई 2024 को प्राक्क्रयन परीक्षा आयोजित की गई थी। प्रवेश परीक्षा परिणाम के जिलेवार सूची का अवलोकन विभागीय वेबसाइट https://eklavya.cg.nic.in पर किया जा सकता है। परीक्षा परिणाम के संबध में विद्यार्थी अपना रोल नम्बर, नाम में कोई विसंगति हो तो अपना अभ्यावेदन में पूर्ण विवरण एवं मोबाईल नम्बर देते हुए प्रमाण स्वरूप प्रवेश पत्र के साथ संलग्न कर ई-मेल आईडी abhyavedan.emrs.adm@gmail.com पर 14 जुलाई 2024 तक रात्रि 12ः00 बजे तक कर सकते है। इस तिथि के पश्चात किया गया अभ्यावेदन मान्य नहीं होगा।