कार्यक्रम sns/-में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मंत्री श्री महेश गागड़ा ने इंद्रावती नदी के महाआरती आयोजन का श्रेय कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय को देते जिले के विकास में महती योगदान देने सकारात्मक सोच के साथ निरंतर कार्य करने पर उनका कार्य जिलेवासियों के लिए सदैव अविस्मरणीय रहेगा। अपने संबोधन श्री महेश गागड़ा ने कहा कि बीजापुर की जनमानस का प्रकृति के प्रति गहरी आस्था है और सदैव प्रकृति के संरक्षण के लिए सोचता है जिसका साक्षी आज के कार्यक्रम में विशाल जनसमुदाय की उपस्थिति साबित करता है। इस कार्यक्रम के आयोजन कर्ता जिले के चारों शिव मंदिर समिति शिव मंदिर तिमेड़, शिव मंदिर गुल्लापेंटा, शिव मंदिर गुल्लागुड़ा, शिव मंदिर भोपालपटनम, बीजापुर के द्वारा किया गया।
बीजापुर के कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने कहा कि मानसून में अपने पूरे उफान में बहने वाली इंद्रावती नदी को देखना अपने आप में अपूर्व अनुभव है।महा आरती में शामिल विशाल जनसमुदाय इंद्रावती नदी के प्रति प्रेम और स्नेह को प्रकट करता है। भोपालपटनम और पूरे बीजापुर की नागरिक शांति प्रिय और पर्यावरण के प्रति संवेदनशील है।