सुकमा, 08 जुलाई 2024/जिला सुकमा में मेडिकल एवम् इंजीनियरिंग परीक्षा ष्जेईई-नीट ष् की तैयारी हेतु कक्षा 11वीं, कक्षा 12वीं एवं कक्षा 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के चयन हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन 12 जुलाई 2024 को समय प्रातः 11रू00 बजे से दोपहर 02रू00 बजे तक किया जाएगा।जिसके लिए 08 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। विकासखंड कोंटा में परीक्षा केन्द्र स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल कोंटा और स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल दोरनापाल तथा विकासखण्ड छिंदगढ़ में परीक्षा केंद्र स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल छिन्दगढ़ और स्वामी आत्मानंद हायर सेकण्डरी स्कूल तोंगपाल को बनाया गया है। इसी प्रकार विकासखंड सुकमा में स्वा.आ.उ.बालक हायर सेकण्डरी स्कूल सुकमा, स्वा. आ.उ. कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल सुकमा, स्वा.आ.उ.हायर सेकण्डरी स्कूल गादीरास और जेईई-नीट कोचिंग सेंटर सुकमा को बनाया गया है।
400/2024