दुर्ग, 010 जुलाई 2024/sns/- जिले में कृषक उत्पादक संगठन का गठन एवं संवर्धन हेतु जिला स्तरीय निगरानी समिति की प्रथम बैठक आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कृषक उत्पादक संगठन के गठन, योजना के लक्ष्य एवं उद्देश्य, कृषक उत्पादक संगठनों का पंजीयन, मुख्य गतिविधियां, क्रियान्वयन एजेंसी, कलस्टर आधारित व्यापार संगठन, योजना अंतर्गत फण्ड का उपभोग, कृषक उत्पादक संगठनों के प्रबंधन पर लागत, ईक्विटी ग्राण्ट तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम आदि के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि कृषक उत्पादक संगठन किसानों के समूह द्वारा सहकारी समिति अधिनियम अथवा कंपनी अधिनियम के भाग 9ए के तहत गठित एक निगमित/पंजीकृत निकाय है, जिसके अंतर्गत किसान, संगठन का भी हिस्सेदार है। यह सभी प्रकार की कृषि गतिविधियों जैसे कि एग्री इनपुट, प्रोसेसिंग, वैल्यू एडिशन, मार्केट लिंकेज, क्रेडिट लिंकेज, तकनीक आदि का उपयोग, एफपीओ के सदस्यों को लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कार्य करता है। देश में 10 हजार नए कृषक उत्पादक संगठनों का गठन, आकांक्षी जिलों में कुल लक्षित कृषक उत्पादक संगठनों के न्यूनतम 15 प्रतिशत एफपीओस का गठन एवं प्रत्येक विकासखण्डों में कम से कम एक एफपीओ का गठन योजना का उद्देश्य है। आगामी माह के 11 से 13 तारीख तक नाबार्ड का एफपीओ मेला प्रस्तावित है। बैठक में सी.सी.बी., कृषि, उद्यानिकी एवं मत्स्य विभाग से कृषक सदस्यों के संबंध में सुझाव आमंत्रित किये गये। बैठक में सहायक कलेक्टर श्री एम. भार्गव, जिला पंचायत के सीईओ श्री अश्वनी देवांगन, सी.सी.बी. के सीईओ श्री चन्द्राकर, सभी जनपद सीईओ एवं जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
छठ पर्व प्रकृति की उपासना का पर्व: श्री भूपेश बघेल,मुख्यमंत्री छठ पर्व में हुए शामिल
रायपुर, 30 अक्टूबर 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज शाम राजधानी में महादेव घाट पर आयोजित छठ पर्व समारोह में शामिल हुए। इस कार्यक्रम का आयोजन महादेव घाट छठ पर्व आयोजन समिति द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सभी को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह प्रकृति […]
कलेक्टर डॉ गौरव सिंह अभनपुर के ग्राम पंचायत परसुडीह पहुंचे,उन्होंने वहां हेल्थ वेलनेस सेंटर पहुंचकर ली उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी
ब्रेकिंग कलेक्टर डॉ गौरव सिंह अभनपुर के ग्राम पंचायत परसुडीह पहुंचे। उन्होंने वहां हेल्थ वेलनेस सेंटर पहुंचकर ली उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी और अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश। साथ ही उन्होंने संस्थागत प्रसव बढ़ाने के निर्देश दिए और ग्रामीणों को सिकीलसेल के प्रति जागरूक होने का आग्रह किया।
गोठानों में 21 से 23 नवम्बर तक सरकारी योजनाओं की दी जाएगी जानकारी
बैठक में शामिल होंगे विभागीय अधिकारी, पशुपालकों का मौके पर किया जाएगा पंजीयनजांजगीर-चांपा। गोठानों में 21 से 23 नवम्बर तक विशेष अभियान में सरकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों, गोठान समिति, पशुपालकों को दी जाएगी। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल ने जनपद पंचायत सीईओ को […]