कुश्ती खेल आयोजन हेतु समिति गठित
रायगढ़, 10 जुलाई 2024/sns/- कलेक्टर एवं चक्रधर समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री कार्तिकेया गोयल ने 39 वें चक्रधर समारोह 2024 के सफल आयोजन के लिए कुश्ती खेल आयोजन समिति का गठन किया है। गठित समिति में सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव को अध्यक्ष तथा डिप्टी कलेक्टर श्री महेश शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह एसडीएम घरघोड़ा श्री रमेश मोर, डीएमसी श्री नरेन्द्र चौधरी, मोतीमहल रायगढ़ श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, श्री दिनेश जायसवाल, श्री बलबीर शर्मा, श्री राजानंद यादव, श्री श्याम सिंह सोनी, कुमारी भाविका पाण्डेय, श्री जयकुमार यादव तथा श्री श्याम गुप्ता को सदस्य बनाये गये है।