छत्तीसगढ़

संपर्क टीवी कार्यक्रम के माध्यम से स्मार्ट स्कूल अंतर्गत योगदान देने के लिए अधिकारियों को किया गया सम्मानित

  • जिले में 671 प्राथमिक शालाओं में 42 लाख 62 हजार रूपए की लागत से जनसहभागिता एवं सहयोग से लगाए गए संपर्क डिवाईस
  • संपर्क डिवाईस के माध्यम से बच्चों के सीखने की प्रवृत्ति बढ़ी
    राजनांदगांव 10 जुलाई 2024/sns/- कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में संपर्क टीवी कार्यक्रम के माध्यम से स्मार्ट स्कूल अंतर्गत योगदान देने के लिए अधिकारियों को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि जिले में 671 प्राथमिक शालाओं में 42 लाख 62 हजार रूपए की लागत से जनसहभागिता एवं सहयोग से संपर्क डिवाईस लगाए गए हैं। जिले में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने की दिशा में किया गया यह कार्य प्रशंसनीय है। संपर्क डिवाईस के माध्यम से बच्चों के सीखने की प्रवृत्ति बढ़ी है। स्मार्ट टीवी के माध्यम से बच्चे कविता, गणित, विज्ञान एवं अन्य विषयों को रूचि लेकर सीख रहे हंै। उन्होंने कहा कि इस कार्य में जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी अपना सहयोग दिया है।
    इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्री सतीश व्योहरे, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री आनंद शर्मा, क्षेत्रीय प्रमुख दुर्ग क्षेत्र बैंक ऑफ बड़ौदा श्री अनंत माधव, उप महाप्रबंधक (व्यवसाय विकास) अंचल कार्यालय रायपुर बैंक ऑफ बड़ौदा श्री भारत कुमार चावड़ा, प्रभारी सहायक आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग सुश्री दीक्षा गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजनांदगांव सुश्री तनूजा मांझी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगांव श्री नवीन कुमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुरिया श्री नारायण बंजारा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगढ़ सुश्री दिव्या ठाकुर, प्राचार्य शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव डॉ् केएल टांडेकर, कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विकास योजना क्रमांक 2 श्री आरआर खरे, प्रभारी कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग श्री जीडी रामटेके, उप संचालक कृषि श्री एनएल पाण्डेय, महाप्रबंधक व्यापार एवं उद्योग श्री सानु वर्गिस, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री समीर शर्मा, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्रीमती शिल्पा अग्रवाल, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री एके चौहान, सहायक आयुक्त आबकारी विभाग श्री यदुनंदन राठौर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरत्न, जिला खनिज अधिकारी श्री प्रवीण चंद्राकर, जिला खाद्य अधिकारी श्री रविन्द्र सोनी को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *