राजनांदगांव 10 जुलाई 2024/sns/- भारत सरकार गृह मंत्रालय राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नई दिल्ली एवं सी-डेक तिरूवनंतपुरम तथा राज्य सरकार के सहयोग से प्रदेश में किसी आपदा में जन समुदाय को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के लिए ईआरएसएस (डॉयल 1070 आपदा प्रबंधन आपातकालीन नंबर) संचालित किया जा रहा है। जनसमुदाय बाढ़, अग्नि दुर्घटना, आकाशीय बिजली दुर्घटना, सर्पदंश जैसी अन्य आपदा में सहायता के लिए डॉयल 1070 पर संपर्क कर सकते है।