प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु परिणाम घोषित
सुकमा, 10 जुलाई 2024/sns/-शिक्षण सत्र 2024-25 में प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित कर, विभिन्न जिला मुख्यालयों में प्राक्चयन परीक्षा आयोजित की गई थी। प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए जिलावार सूची ीजजचेरू//मासंअलं.बह.दपब.पद पर अवलोकन हेतु उपलब्ध है। परीक्षा परिणाम के संबंध में विद्यार्थी अपना रोल नंबर, नाम में कोई विसंगति हो तो अपना अभ्यावेदन आवेदन पत्र एवं प्रवेश पत्र के साथ चतंलंे.बजक/हउंपस.बवउ पर ईमेल 12 जुलाई 2024 तक सायं 5रू00 बजे तक कर सकते हैं।