छत्तीसगढ़

राजस्व प्रकरणों को समय सीमा में करें निराकृत- कलेक्टर

सिलगेर, जगरगुण्डा और किस्टाराम में होगा बैंक  ब्रांच का संचालन

सुकमा, 10 जुलाई 2024/sns/-जिले में संचालित नियद नेल्ला नार योजना के अंतर्गत चिन्हांकित 32 ग्रामों में आवास योजना, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम), पीएम किसान सम्मान निधि, सॉयल हैल्थ कार्ड, केसीसी सहित अन्य विभागीय योजनाओं का विस्तार से समीक्षा मंगलवार को समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री हरिस. एस ने की। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत नियद नेल्ला नार के तहत चिन्हांकित ग्रामों में शत् प्रतिशत शौचालय निर्माण की दिशा में काम करने पर जोर दिया। साथ ही शौचालय के उपयोग हेतु व्यापक रूप से जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने कहा। उन्होंने जनपद सीईओ कोंटा को जन्म-मृत्यु प्रमाण और आधार कार्डों को संबंधित ग्रामवासियों को सचिव के माध्यम से वितरण करना सुनिश्चित करें ताकि योजनाओ का लाभ हितग्राहियों को समय पर मिल सके। उन्होंने जिले में चल रहे आधार एवं आयुष्मान पंजीयन शिविर के अलावा पीएम उज्ज्वला योजना से लाभान्वित करने हेतु ग्राम सिलगेर, पुवर्ती जैसे ग्रामों में विभागीय मैदानी अमलों को पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए कहा। राशन कार्ड में नाम जोड़ने के साथ ही नियमित रूप से पोर्टल में अपडेट करने कहा। उन्होंने कहा कि मातृत्व वंदन योजना से लाभ दिलाने हेतु पात्र आवेदनों का आधार कार्ड और बैंक एकाउंट होना सुनिश्चित करें। बैठक में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के संबंध में संक्षिप्त जानकारी डीपीओ श्रीमती संजूला शर्मा ने दी। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन ने बालिकाओं को समान प्यार और शिक्षा की शपथ दिलाई। बैठक में डीएफओ श्री अशोक कुमार पटेल, संयुक्त कलेक्टर श्री सूरज कश्यप, सभी एसडीएम और जनपद सीईओ, तहसीलदार सहित जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री हरिस.एस जाति-निवासी प्रमाण पत्र बनाने हेतु ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर प्रपत्र बनने कहा।अविवादित-विवादित नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन और भूमि व्यवर्तन की को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत प्रशिक्षण के लिए करने कहा। उन्होंने जिला पंचायत सभाकक्ष में होने वाले नस्ती का संधारण के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाना है जिसमें संबंधित विभागीय कर्मचारी प्रशिक्षण लेने के निर्देश दिए।
कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड की समीक्षा के दौरान आयुष्मान कार्ड पंजीयन, सिकलिन एवं एनीमिया जांच में मंशानुरूप प्रगति नही होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सभी जिलेवासियों की शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड पंजीयन की दिशा में प्राथामिकता से काम करें।  इसके साथ ही एनआरसी में मंशानुरूप बच्चों की उपस्थिति नही होने पर तोंगपाल एवं छिंदगढ़ सीडीपीओ और महतारी वंदन योजना के कार्य में कोताही बरतने पर डीपीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश।
नवीन एनआरसी भवन, बैंक ब्रांच संचालन हेतु भवन और पौधरोपण के लिए स्थल चिन्हांकन के दिए निर्देश
कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीणों को बैंक की सुविधा प्रदाय करने हेतु सिलगेर, जगरगुण्डा और किस्टाराम में बैंक ब्रांच का विस्तार किया जाना है। साथ ही दो नवीन एनआरसी का संचालन किया जाएगा। जिसके लिए शीघ्र जगह चिन्हांकन करने के किया जाए। इसके अलावा जिले में नीति आयोग के सहयोग से होने वाले पौधरोपण के लिए जगह चिन्हांकन के लिए कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *