छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत टीम द्वारा राघवपुरी स्थित वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

अम्बिकापुर 10 जुलाई 2024/sns/- कलेक्टर श्री विलास भोसकर के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.एन. गुप्ता के मार्गदर्शन में मंगलवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) शहरी टीम द्वारा अजिरमा के राघवपुरी स्थित वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वृद्धाश्रम के सभी 19 हितग्राहियों का बीपी, शुगर सहित अन्य स्वास्थ्य जांच किया गया। जिसमें 01 शुगर, 05 बीपी तथा 01 सीओपीडी संदिग्ध मामले की पहचान की गई।  74 वर्षीय पुरूष सीओपीडी संदिग्ध मामले का मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर रेफर किया गया तथा अन्य हितग्राहियों को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र नवापारा के माध्यम से निःशुल्क दवा प्रदान की गई। इस दौरान सभी को अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी सलाह भी दी गई। आरबीएसके दल में डॉ. चंदन केशर, डॉ. नीलिमा एवं फार्मासिस्ट हिमालय द्वारा सेवाएं दी गई। स्वास्थ्य शिविर में जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. पुष्पेन्द्र राम, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. सीमा तिग्गा, यूसीएचसी नवापारा प्रभारी डॉ. शीला नेताम उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *