अम्बिकापुर 11 जुलाई 2024/sns/- प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 जुलाई को मोहर्रम का त्यौहार एवं आगामी माह में 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस, 19 अगस्त को रक्षाबंधन, 26 अगस्त 2024 को जन्माष्टमी, 07 सितम्बर को गणेश चतुर्थी का त्यौहार शांति एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाये जाने के संबंध में 11 जुलाई को दोपहर 12ः00 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में सर्वसम्बन्धितों को निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने कहा गया है।