- मोबाईल कैम्प के माध्यम से श्रमिक पंजीयन हेतु आवेदन एवं योजनाओं की दी जा रही जानकारी
राजनांदगांव 11 जुलाई 2024/sns/- कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में श्रमिकों के समस्याओं के समाधान के लिए ग्राम पंचायतों में मोबाईल कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर ने शासन द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए जिले के श्रमिकों को मोबाईल कैम्प के माध्यम से पंजीयन हेतु आवेदन करने एवं योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने का आग्रह किया है। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि मोबाईल कैम्प के माध्यम से श्रमिक पंजीयन, नवीनीकरण, संशोधन एवं शासन द्वारा श्रमिकों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है तथा निर्माण श्रमिकों व असंगठित कर्मकारों का पात्रतानुसार पंजीयन हेतु ऑनलाईन आवेदन किया जा रहा है। साथ ही मोबाईल कैम्प के माध्यम से आवेदनों तथा पंजीयनों में आ रही समस्याओं का निराकरण भी किया जा रहा है। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि श्रमिक वर्ग पंजीयन एवं विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए जनपद पंचायतों में संचालित श्रम कल्याण केन्द्र, श्रमेव जयते मोबाईल एप, लोकसेवा केन्द्र एवं इंटरनेट-कैफे के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। मुख्यमंत्री सहायता केन्द्र के हेल्प लाईन नंबर (टोल फ्री नंबर) 0771-3505050 पर संपर्क कर श्रमिक पंजीयन एवं योजनाओं की जानकरी प्राप्त की जा सकती है।
पदाधिकारी ने बताया कि जुलाई माह में जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में मोबाईल कैम्प का आयेाजन किया जा रहा है, जहां श्रमिक पंजीयन एवं योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। 12 जुलाई को डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम रामपुर-रानीतालाब, डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम बीजाभांठा एवं छुरिया विकासखंड के ग्राम भंडारपुर में मोबाईल कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 16 जुलाई को डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम चैतुखपरी-केसली, डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम मोखली एवं छुरिया विकासखंड के ग्राम खोभा, 18 जुलाई को डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम सेम्हरा-गातापारखुर्द, डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम धौराभांठा एवं छुरिया विकासखंड के ग्राम घुपसाल, 20 जुलाई को डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम माड़ीतराई-लमानीभाठा, डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम सिंगारपुर एवं छुरिया विकासखंड के ग्राम बूचाटोला, 23 जुलाई को डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम सहसपुर-जारवाही, डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम किरगी एवं छुरिया विकासखंड के ग्राम पाटेकोहरा, 26 जुलाई को डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम बोड़तलाब-छिंदीजोब, कोहापानी व कुरेझर, डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम कोपेडीह एवं छुरिया विकासखंड के ग्राम गहिराभेड़ी, 30 जुलाई को डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम सेन्दरी-भेलवाटोला, डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम कोहका एवं छुरिया विकासखंड के ग्राम पांडेटोला में मोबाईल कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
राजनांदगांव विकासख्ंाड अंतर्गत 13 जुलाई को एफसीआई गोदाम के पास (सीटी सेंटर प्रोजेक्ट), 15 जुलाई को ग्राम भर्रेगांव, 17 जुलाई को डी मार्ट के पास चैतन्य स्कूल बिल्डिंग निर्माण कार्य, 20 जुलाई को ग्राम खैरझिटी, 22 जुलाई को ग्राम धौराभांठा, 24 जुलाई को पेण्ड्री 50 बिस्तर वाले बच्चों का अस्पताल निर्माण कार्य, 26 जुलाई को ग्राम धर्मापुर, 29 जुलाई को चिखली पायोनियर होम्स निर्माण कार्य (सिंघानिया फार्म) संजीवनी अस्पताल के बाजू एवं 31 जुलाई को ग्राम जंगलेसर में मोबाईल कैम्प का आयोजन किया जाएगा।