बिलासपुर, 11 जुलाई 2024/sns/- एकीकृत बाल विकास परियोजना बिलासपुर अंतर्गत वार्ड क्र. 60, 20, 45 एवं 30 में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर आवेदन 18 जुलाई से 4 अगस्त 2024 तक किये जा सकते है। इच्छुक आवेदिका कार्यालयीन समय में बंद लिफाफे में सीधे या पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन कर सकती है। रिक्त पदों की विस्तृत जानकारी पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग के पीछे स्थित एकीकृत बाल विकास परियोजना बिलासपुर के कार्यालय के नोटिस बोर्ड में चस्पा किया गया है।