बलौदाबाजार, 12 जुलाई 2024/sns/- कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने गुरुवार को विकासखंड बलौदाबाजार क़े ग्राम धाराशिव निवासी
दृष्टिबाधित दिव्यांग पार्वती धु्रव को स्मार्ट केन डिवाइस समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदान किया। उन्होंने पार्वती का पृथक राशन कार्ड नही होने पर खाद्य अधिकारी को तलब कर तत्काल नया राशन कार्ड बनवाकर दिया। अलग राशन कार्ड बन जाने से अब पार्वती को ज्यादा खाद्यान्न मिल सकेगा। स्मार्ट केन डिवाइस सेंसरयुक्त स्टिक है जो सामने कोई बड़ी वस्तु आने पर कंपन व आवाज देता है जिससे हाथ में लेकर चलने वाला व्यक्ति सचेत हो जाता है। इस स्टिक से दृष्टिबाधित व्यक्तियों को चलने-फिरने में काफी सहूलियत होती है। कलेक्टर ने दिव्यांग पार्वती से पढ़ाई क़े बारे में पूछताछ की। पार्वती ने बताया कि वह 28 वर्ष की है लेकिन स्कूल नहीं गई है। पढ़ना लिखना नहीं आता। इस पर कलेक्टर ने कहा कि दृष्टिबाधितों की पढ़ाई ब्रेल लिपि क़े माध्यम से हो सकती है। पढ़ने क़े इच्छुक हो तो प्रशासन पूरा सहयोग करेगा। उन्होंने समाज कल्याण विभाग क़े अधिकारी को पार्वती की पढ़ाई क़े लिए आवश्यक व्यवस्था करने क़े निर्देश दिए। वहीं पेंशन क़े लिए भी कार्यवाही करने क़े निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री सोनी ने जरुरतमंदो को पात्रतानुसार तत्काल सहायता उपलब्ध कराने क़े निर्देश सभी विभाग प्रमुखों को दिए हैं। इसके साथ ही योजना क़े तहत अधिक से अधिक हितग्राहियो को लाभान्वित करने क़े भी निर्देश दिए हैं।