छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने किया सखी सेंटर में पौधरोपण

जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में ष्जल शक्ति से नारी शक्ति अभियान अन्तर्गत एक पेड़ माँ के नाम पर पौध रोपण

जगदलपुर 12 जुलाई 2024/sns/- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोषणवाटिका के साथ ही समुदाय की महिलाओं एवं बच्चों में पर्यावरण के प्रति जन-जागरूकता अभियान किया जा रहा है। केन्द्रों में ष्जल शक्ति से नारी शक्तिष् अभियान के अन्तर्गत  एक पेड़ माँ के नाम पर वृक्षारोपण कार्यकम आयोजित किया जा रहा है। इसी  तारतम्य में कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने शहर के सखी सेंटर में पौधरोपण किया। साथ ही सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे, डीपीओ श्री अरुण पाण्डेय ने भी पौधरोपण किया। साथ ही जल शक्ति से नारी शक्ति के लिए शपथ भी लिया गया।
विभाग द्वारा ग्राम की महिला समूहों, महिला मंडल, ग्राम स्तर की सभी महिलाओं को एकत्र कर पानी की महत्ता जैसे-स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, पानी का संचयन, रेनवाटर हार्वेस्टिंग तथा खराब पानी का अन्य उपयोग इत्यादि विषय पर जानकारी देकर प्रत्येक घरों में पानी के संचयन के लिए उपयुक्त व्यवहार परिवर्तन की कार्यवाही करने के लिए प्रेरित किया गया।बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ योजना को भी शामिल करते हुए निरंतर व्यवहार परिवर्तन के लिए समुदाय को शामिल किया गया। जिले  के प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्र में पांच फलदार वृक्ष का रोपण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *