छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर हेतु तिथि निर्धारित

  • आमजनों की समस्याओं को सुनने और समाधान करने के लिए जिला प्रशासन की पहल
  • मोहला 12 जुलाई 2024/sns/- कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देशन और मार्गदर्शन में आमजनता की समस्याओं को सुनने और शिविर स्थल पर ही निराकरण करने के लिए जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित होकर आमजनता की समस्याओं को सुनने के साथ ही शिविर स्थल पर ही निराकरण करने की कार्यवाही करेंगे। शिविर का आयोजन जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में किया जायेगा। निर्धारित तिथि और स्थान के अनुसार विधानसभा क्षेत्र मोहला-मानपुर के मदनवाड़ा में 20 जुलाई को शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 16 अगस्त को मानपुर के ग्राम पंचायत भर्रीटोला में, 14 सितंबर को मानपुर के ग्राम पंचायत खडग़ांव में, 27 सितंबर को मोहला के ग्राम पंचायत भोजटोला में, 18 अक्टूबर को मानपुर के ईरागांव में, 26 अक्टूबर को मोहला के मोहभट्टा में, 8 नवंबर को मानपुर के ग्राम पंचायत ढब्बा में, 13 दिसंबर को मानपुर के ग्राम पंचायत हथरा में, 27 दिसंबर को मोहला के ग्राम पंचायत दनगढ़ में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र खुज्जी के अंतर्गत 26 जुलाई को ग्राम पंचायत चिल्हाटी में, 24 अगस्त को ग्राम पंचायत आमाटोला में एवं 29 नवंबर को ग्राम पंचायत भनसुला में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का आयोजन प्रात: 10:00 बजे से अपराह्न 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने सभी जिला स्तर के अधिकारियों को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में उपस्थित होकर आमजनों की समस्याओं को सुनने और यथासंभव शिविर स्थल पर ही निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *