मोहला 12 जुलाई 2024/sns/- 14 जुलाई 2024 को व्यापम द्वारा आयोजित बीएससी नर्सिंग 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में दो केंद्र, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय मोहला एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेंगाकठेरा, बनाए गए हैं। इन दोनों परीक्षा केद्रों में कुल 619 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देशन में जिला नोडल अधिकारी श्री अविनाश ठाकुर डिप्टी कलेक्टर एवं जिला समन्वयक श्री पुरुषोत्तम साहू ने दोनों केन्द्रों के केंद्राअध्यक्षों, सहायक केंद्राध्यक्षों एवं पर्यवेक्षकों को छत्तीसगढ़ व्यापम के निर्देशों से अवगत कराने एवं सफल परीक्षा संचालन हेतु ब्रीफिंग की। ब्रीफिंग में परीक्षार्थियों द्वारा पालन किए जाने वाले निर्देशों की भी जानकारी दी गई जिला समन्वयक श्री पुरुषोत्तम साहू ने बताया की बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा प्रात: 10:00 बजे से 12:15 तक संचालित होगी। जिसमें परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में 30 मिनट पूर्व प्रवेश की अनुमति होगी किसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गेजेट, पर्स, टोपी, स्कार्फ, मास्क परीक्षा कक्ष में ले जाना वर्जित है। एक बार परीक्षा कक्ष में प्रवेश के बाद विशेष परिस्थिति को छोड़कर कक्ष से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षार्थियों को अपने साथ प्रवेश पत्र के अतिरिक्त फोटो युक्त पहचान पत्र की मूल प्रति लाना अनिवार्य होगा तथा इनके बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थियों हेतु यह भी निर्देश दिए गए कि परीक्षार्थी अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र की एक दिन पूर्व ही तस्दीक कर ले जिससे वे परीक्षा के दिन अनावश्यक भटकने से बच सकेंगे।