छत्तीसगढ़

बैंकर्स एवं बीसी पा्ॅइन्ट की कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

अंदरूनी क्षेत्र के ग्रामीणों को बैंक का लाभ दिलाने की दिशा में करें काम – कलेक्टर

सुकमा, 12 जुलाई 2024/sns/-कलेक्टर श्री हरिस.एस के अध्यक्षता में गुरूवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में समस्त बैंक के प्रतिनिधी एवं उनके कॉपोर्रट बिजनेस कॉरेस्पोंडेट (बीसी), इंण्डियन पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी)ए बैंक मित्र, और कस्टमर सर्विस पांइट (सीएससी) के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा की ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में बैंक की सेवाओं का विस्तार के लियेे बैंक द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में बीसी पॉइंट के जरिए ग्राहकों की राशि आहारण, जमा एवं खाता खोलना, बैंक से संबधित सर्विस उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर बीसी पॉइंट नेशनल हाईवे तोंगपाल, कुकानार, छिंदगढ़, सुकमा दोरनापाल एवं कोटा में स्थापित होकर कार्य कर रहें है। इसके साथ ही बीसी को ग्रामीण व अंदरूनी क्षेत्र के ग्रामीणों को लाभ दिलाने की दिशा में जोर देने को कहा। कलेक्टर ने बैंक के प्रतिनिधीयों पर नाराजगी जाहीर करते हुए कहा कि आप सभी ग्रामीणों को समय पर लाभ दिलाने पर जोर देवे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन ने कहा कि क्षेत्र निरीक्षण के दौरान देखा गया है कि जिस स्थान पर नेटवर्क क्षेत्र नही है फिर भी बीसी की स्थापना की गई है ऐसे समस्त बैंक अपने पोर्टल से उन बीसी को अनमेप्ड करे। साथ ही सभी बैंक को निर्देशित करते हुए सभी बीसी के आहरण, जमा एवं खाता खोलने की जानकारी तीन दिवस के भीतर उपलब्ध कराने कहा। उन्होंने कहा कि जिले के अदरूनी क्षेत्र में शिविर के माध्यम से ग्रामीणों का आधार, राशनकार्ड, बैंक खाता के लिए आवेदन फॉर्म को, ग्रामीण बैंक शाखा कोन्टा एवम् दोरनापाल में जमा किया गया है। प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *