छत्तीसगढ़

पूर्ण रूप से वैध एवं विकसित कॉलोनी में भवन प्राप्त करने का सुनहरा अवसर…

अटल विहार योजना पेण्ड्री ईडब्ल्यूएस भवनों की पंजीयन एवं बुकिंग प्रारंभ
राजनांदगांव 13 जुलाई 2024sns/- पक्षी भी शाम को जब नीले आसमान में विचरण कर लौटती है तो अपने द्वारा बनाये घोंसले में आती है। उसे अपने ठिकाने का पता होता है, इसी तरह घर का सपना हर व्यक्ति संजोता है। व्यक्ति अपनी जीवन भर की पूंजी एक भवन बनाने में अथवा खरीदने में लगा देता
है। किन्तु यदि वह एक घर, अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनी में बनाता है या खरीदता है तो उसे आजीवन मलाल होता है, कि उसे वह सुविधाएं नहीं मिली जिसे वह चाहता था। ऐसे भवन या भूखण्ड खरीदने हेतु लोगों को होम लोन भी नहीं मिलता है एवं वे पर्सनल लोन लेकर, भारी भरकम ब्याज पटाकर ऐसा घर खरीदते है जो पूर्ण रूप से वैध नहीं है एवं वर्षो तक विविध प्रकार की असुविधाओं का सामना करते है। यदि लोग पूर्ण रूप से वैध कॉलोनी में भवन प्राप्त करने के इच्छुक है तो छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल द्वारा विकसित कॉलोनियों में भवन क्रय करना सबसे सरल एवं पूर्ण रूप से सुरक्षित होता है क्योंकि मण्डल की योजनाओं हेतु भूमि का आबंटन शासन द्वारा किया जाता है। योजना का अभिन्यास नगर तथा ग्राम निवेश विभाग से स्वीकृत होता है एवं योजना रेरा पंजीकृत होती है। इसके अतिरिक्त मण्डल की कॉलोनियों में भवन क्रय करने निर्माण हेतु गृह ऋण प्रदान करने हेतु सभी बैंक तत्पर रहते है। इन कारणों से छत्तीसगढ़ गृह मण्डल द्वारा विकसित कॉलोनियों में भवन क्रय करना सबसे सुरक्षित विकल्प है।
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल द्वारा राजनांदगांव में अनेकों कॉलोनी विकसित की गई है, जिसमें अटल विहार योजना पेण्ड्री प्रमुख है। नगर निगम सीमा क्षेत्र में केन्द्रीय विद्यालय के समीप मण्डल द्वारा विकसित एवं राज्य प्रवर्तित अटल विहार योजना पेण्ड्री में 556 नग है विभिन्न श्रेणीयों के भवनों का निर्माण एवं विकास कार्य, प्रथम चरण में पूर्ण किया जा चुका एवं कॉलोनी पूर्ण रूप से विकसित है तथा कॉलोनी का हस्तांतरण नगर पालिक निगम राजनांदगांव को वर्ष 2021 में किया जा चुका है। प्रथम चरण में निर्मित लगभग सभी भवनों का विक्रय किया जा चुका है व कॉलोनी में आबंटी निवासरत है। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल द्वारा अटल विहार कॉलोनी पेण्ड्री में द्वितीय चरण में 32 नग ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण प्रस्तावित है जिसका पंजीयन एवं बुकिंग जारी है। राजनांदगांव शहर के भीतर विकसित कॉलोनी में भवन क्रय करने का यह अच्छा अवसर है। भवन का प्रारंभिक मूल्य 6 लाख 85 हजार रूपए है एवं पंजीयन एवं बुकिंग राशि मात्र 25 हजार रूपए है। भवनों में राज्य शासन की ओर से 80 हजार रूपए का अनुदान भी दिया जायेगा। भवन का आबंटन ऑनलाईन ऑफर के माध्यम से स्ववित्तीय आधार पर किया जायेगा। भवन क्रय करने हेतु किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मण्डल की वेबसाईट www.cghb.gov.in टोल फ्री नं. 18001216313 अथवा नया बस स्टैण्ड स्थित मण्डल के प्रक्षेत्र कार्यालय में अथवा मोबाईल नं. 8109132680, 9669961057, 8319335305 एवं 9644303087 से संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *