छत्तीसगढ़

मितानिन प्रोत्साहन राशि वितरण सह सम्मान समारोह आयोजित

स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली 07 मितानिन हुई सम्मानित
रायगढ़, 13 जुलाई 2024/sns/- मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज राजधानी रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में मितानिन बहनों को नवा सौगात देते हुए उन्हें हर माह उनके प्रोत्साहन राशि को सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर करने की शुरूआत की। मुख्यमंत्री ने राज्य स्तर से मितानिन प्रोत्साहन राशि का सीधे बैंक खाते में अंतरण किया। रायगढ़ में जिला स्तरीय मितानिन प्रोत्साहन राशि वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन आज शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर-गांधी नगर रायगढ़ में आयोजित किया गया।
             मितानिन प्रोत्साहन राशि वितरण सह सम्मान समारोह में सभी मितानिनों को सम्मानित करते हुये स्वास्थ्य सेवाओं में विशेष सहयोग के साथ उत्कृष्ठ कार्य करने वाली 07 मितानिनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सीएमएचओ डॉ.चंद्रवंशी ने बताया कि लोगों को प्रोत्साहित कर स्वास्थ्य सेवाओं प्रदान करने एवं विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक पूर्ण कराने में मितानिनों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शासन द्वारा मितानिनों को उनके द्वारा प्रदान किये जा रहे सहयोग हेतु उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जाता है। इस मौके पर स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में एक पौधा मॉ के नाम पर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा मातृ एवं शिशु मृृत्यु दर को रोकने हेतु संस्थागत प्रसव कराने, बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण कराने, गैर संचारी/संचारी रोग, सभी हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु समस्त मितानिनों को निर्देशित किया गया।
              इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि श्रीमती नीलम रंजू संजय, डॉ. बी.पी.पटेल जिला टीकाकरण अधिकारी, सुश्री रंजना पैंकरा जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डॉ. विरेन्द्र राठिया चिकित्साधिकारी, शहरी क्षेत्र समन्वयक, मितानिन प्रशिक्षक एवं मितानिन के साथ-साथ चिकित्सकीय एवं कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *