अनैतिक कार्यों एवं नकल आदि को रोकने हेतु उड़नदस्ता दल गठित’
अम्बिकापुर 13 जुलाई 2024/sns/- छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा 14 जुलाई को बीएससी नर्सिंग (ठैब्छ24) प्रवेश परीक्षा पूर्वान्ह 10ः00 से 12ः15 बजे तक कुल 09 परीक्षा केंन्द्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के सफल संचालन, अनैतिक कार्यों एवं नकल आदि को रोकने हेतु उड़नदस्ता दल गठित किया गया है। उड़नदस्ता दल में तहसीलदार अम्बिकापुर श्री उमेश्वर बाज, नायब तहसीलदार अम्बिकापुर श्री कमलेश कुमार मिरी एवं श्री निखिल श्रीवास्तव होंगे।