छत्तीसगढ़

किसानों की समस्या को जानें और दूर करने का प्रयास करें- कलेक्टर


किसानों से सतत संपर्क बनाये रखने अधिकारियों को दिए निर्देश
कलेक्टर ने ली क़ृषि विभाग क़े मैदानी अमलों की बैठक
बलौदाबाजार, 13 जुलाई 2024/sns/- कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित खरीफ फसलों हेतु मैदानी अमलों का प्रशिक्षण एवं विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए। उन्होने किसानों क़े लगातार संपर्क में रहने तथा उनकी समस्याओं को पहचान कर दूर करने का प्रयास करने क़े निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि फील्ड में किसानों एवं किसान संगठनों से मिलते रहें। विभागीय योजनाओ की जानकारी समय पर दें ताकि किसान विभागीय योजनाओं से अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकें। जिस प्रकार किसान सम्मान निधि में अच्छा काम हुआ है उसी प्रकार अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन भी बेहतर हो। सभी मैदानी अधिकारी अपने मुख्यालय पर ही रहें और अपनी क्षमता क़े अनुसार बेहतर कार्य से जिले का नाम रोशन करें। उन्होने कहा कि बेहतर काम करने वाले 5 अधिकारियों को हर माह पुरस्कृत किया जाएगा। लेकिन ऐसे अधिकारी जो अपने कार्य में रूचि नहीं लेंगे उन पर कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन मैदानी अमलों का कार्य निष्पादन औसत है उन्हें प्रशिक्षण देकर दक्ष बनाएं। कलेक्टर ने कहा कि खरीफ सीजन की खेती चल रही है। इसमें किसानों को खाद-बीज़ लेने या अन्य किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए एवं बीज गुणवत्तापूर्ण हो। धान की कुछ किस्मो क़े बीज़ अन्य जिले से मंगाए जा रहे है उसकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने जिले में आधुनिक खेती अंतर्गत ड्रोन क़े उपयोग की प्रशंसा करते हुए ड्रोन का उपयोग यूरिया एवं नैनो यूरिया छिड़काव सहित अन्य कार्याे में करने क़े निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, उप संचालक कृषि दीपक कुमार नायक सहित क़ृषि विज्ञान केंद्र, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, एसएडीओ, आरएईओ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *