छत्तीसगढ़

कलेक्टर दीपक सोनी ने एक पेड़ माँ क़े नाम अभियान अंतर्गत माँ और बेटियों क़े नाम रोपे पौधे


जल संचय के लिए दिलाई शपथ
आंगनबाड़ी केंद्र क़े नन्हे-मुन्नों ने किया कलेक्टर की आगवानी

बलौदाबाजार,13 जुलाई 2024/sns/- कलेक्टर श्री दीपक सोनी शुक्रवार को विकासखण्ड बलौदाबाजार क़े ग्राम सोनपुरी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे। उन्होंने एक पेड़ माँ क़े नाम अभियान अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में अपनी माँ श्रीमती सुमन सोनी क़े नाम आम का पौधा एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत बेटी अरायना एवं अनाईशा क़े नाम क्रमशः अंवाला व बरगद क़े पौधे लगाए। इस दौरान उन्होने जल संचय क़े लिए शपथ भी दिलाया। कलेक्टर दीपक सोनी ग्राम सोनपुरी क़े आंगनबाड़ी केंद्र क़े मुख्य मुख्य मार्ग पर जैसे ही पहुंचे उनकी अगवानी क़े लिए नन्हे-मुन्नांे ने हाथ में नारों की तख्तियाँ और गुलदस्ता लिए खड़े थे। नमस्कार सर, आइये सर कहते हुए गुलदस्ता देकर स्वागत किये और आंगनबाड़ी केंद्र तक साथ चले। बच्चों क़े द्वारा इस प्रकार स्वागत से कलेक्टर श्री सोनी अभिभूत हुए। उन्होंने सभी बच्चों को चॉकलेट दिए जिससे बच्चे ख़ुश हुए। कलेक्टर ने बच्चों से पोयम सुनाने कहा जिस पर रंजीता और काव्या ने पोयम सुनाई। उन्होंने आंगनबाडी कार्यकर्ता से आंगनबाड़ी केंद्र में मिलने वाले पूरक पोषण आहार, कुपोषित बच्चों की संख्या आदि की जानकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से ली। उन्होंने खेल-खेल में पढ़ाई क़े साथ बच्चों क़े स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने के लिए पालकों को जागरूक करने कहा। कलेक्टर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क़े आह्वान पर एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप प्रदेश में एक पेड़ माँ क़े नाम अभियान क़े तहत पेड़ लगाए जा रहे है। इसी तारतम्य में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान क़े तहत बेटियों क़े सम्मान में भी पेड़ लगाए जा रहे है। उन्होने जिलेवासियों से अपील किया है कि सभी अपनी माँ क़े नाम एवं बेटियों क़े नाम से पेड़ जरूर लगाएं। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग क़े जिला कार्यक्रम अधिकारी टिकवेन्द्र जाटवर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी आदित्य शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *