गौरेला पेंड्रा मरवाही, 15 जुलाई 2024/sns/- जिले में 1 जून 2024 से अब तक 318.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार पेण्ड्रारोड तहसील में 375.3 मिलीमीटर, पेंड्रा तहसील में 329.3 मिलीमीटर मरवाही तहसील में 315.25 मिलीमीटर और सकोला तहसील में 253.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे के दौरान पेण्ड्रारोड तहसील में 2.8 मिलीमीटर, पेण्ड्रा तहसील में शून्य मिलीमीटर, मरवाही तहसील में 4.4 मिलीमीटर एवं सकोला सहसील में 1.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।