छत्तीसगढ़

वन महोत्सव 2024

वन मंत्री श्री कश्यप और सांसद श्री कश्यप ने ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत किया पौधरोपण

सुकमा, 14 जुलाई 2024/ sns/- एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन के वन एवम् जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, संसदीय कार्य, कौशल विकास तथा सहकारिता विभाग मंत्री श्री केदार कश्यप और सांसद बस्तर लोकसभा क्षेत्र श्री महेश कश्यप ने जिला मुख्यालय स्थित आकार आवासीय संस्था सुकमा में अपने प्रवास के दौरान एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारी व कर्मचारियों एवं नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की अपील की। इस दौरान वन मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि इस मानसून में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें। अपने घर, आसपास के परिवेश, गांव-खेत-खलिहानों और शहरों को खूब हरा-भरा बनाएं। राज्य सरकार द्वारा इस महत्वपूर्ण अभियान के माध्यम से करीब 4 करोड़ पौधरोपण करने का लक्ष्य रखा गया है और राज्य के अधिकाधिक लोगों को पौधरोपण करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस मौके पर सांसद बस्तर लोकसभा क्षेत्र श्री महेश कश्यप, श्री धनीराम बारसे, श्री हूंगाराम मरकाम एवं अन्य जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने भी पौधरोपण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *