मंत्री श्री केदार कश्यप एवं सांसद श्री महेश कश्यप ने 20 लोगों को कराया गृह प्रवेश
सुकमा, 15 जुलाई 2024/ sns/- शबरी ऑडिटोरियम सुकमा में सोमवार को आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में ‘‘नावा लोन नावा अभियान’’ प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री और वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, संसदीय कार्य, कौशल विकास व सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप तथा सांसद बस्तर लोकसभा क्षेत्र श्री महेश कश्यप सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा आज सामूहिक रूप से अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर जिले के कुल 20 लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया गया। इसके अंतर्गत आज आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को फूल माला पहनाकर एवं घर की चाबी एवं उपहार भेंटकर सम्मानित भी किया।
जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन ने बताया कि जिले में कुल10 हजार118 पीएम आवास स्वीकृत किया गया है, जिसमें 9 हजार 164 प्रधानमंत्री आवास लगभग 90 फीसदी से अधिक आवास पूर्ण कर लिए गए है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत नियद नेल्ला नार अंतर्गत अतिसंवेदनशील क्षेत्र परिया कैंप अंतर्गत ग्राम पंचायत परिया, बागड़ेगुड़ा, सामसेट्टी एवम् लखापाल कैंप अंतर्गत टोंगपल्ली में कुल स्वीकृत 185 आवासों में से 166 आवास पूर्ण कर लिए गए हैं। 19 आवासों में निर्माण कार्य प्रगतिरत है।
नियद नेल्ला नार पंचायत अंतर्गत हितग्राहियों ने आवास योजना अंतर्गत आवास का लाभ मिलने से शासन प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
कुल 20 लाभार्थियों में जनपद कोंटा से पोलमपल्ली से कलमू हिरमा, पदम बुधरा, मड़कम जोगा, सामसेट्टी से वंजाम मासे एवं माड़वी सुकड़ा, जनपद सुकमा के बड़ेसेट्टी से कलमू पीसे, रवा मुड़ा, डोडपाल से जगरू कोड़ी, रामाराम से चौन सिंह और चमरीन और जनपद छिन्दगढ के छिन्दगढ़ से भद्रसेन दिवान,वंजामी सोमड़ा, मड़कामी मुड़ा राजामुण्डा से ललीता मंडावी, हुंगा मड़कामी, धोबनपाल से अजय माड़वी, तालनार से सुधू राम मुर्रेपाल से बुधराम बघेल, बोकड़ाओरा से समलू बघेल, पालेम से लिंगा कवासी शामिल हैं।