छत्तीसगढ़

शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित

सुकमा, 15 जुलाई 2024/sns/- अनुभाग कोंटा के अन्तर्गत नियद निल्ला नार योजना के तहत ग्राम वासियों को मूल भूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने हेतु  ग्राम परिया (ग्राम पंचायत बगडेगुडा पंचायत). ग्राम पूवर्ती (चिमलीपेंटा पंचायत) एवं ग्राम सालातोंग (पोटकपल्ली ग्राम पंचायत) में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की शासकीय उचित मूल्य की दुकान खोलना प्रस्तावित है। छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश, 2016 के खण्ड 8 के अन्तर्गत जिले में दुकानों की संख्या एवं स्थिति जिला कलेक्टर द्वारा विनिर्दिष्ट किये जाने का उपयोग करते हुये नियमानुसार ग्राम पचायत के आश्रित ग्राम में उप दुकान खोलने हेतु राज्य शासन द्वारा भी निर्देशित किया गया है। इस हेतु उपरोक्त ग्राम पंचायतों के आश्रित ग्रामों में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है। इच्छुक पात्र एजेंसियां निर्धारित प्रपत्र में 15 दिवस के भीतर अनुविभागीय अधिकारी कोंटा कार्यालय में कार्यलयीन समय में निधारित प्रपत्र में आवेदन जमा कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *