छत्तीसगढ़

जनसमस्या निवारण शिविर हेतु तिथि व स्थल निर्धारित हऱ महीने होंगे दो-दो शिविऱपहला शिविर रसेड़ा में 18को


बलौदाबाजार, 15जुलाई 2024/sns/- ग्रामीणजनों की आवश्यकताओं, समस्याओं और शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से जनसमस्या निवारण शिविर प्रारंभ किया जा रहा है। कलेक्टर श्री दीपक सोनी क़े निर्देशानुसार जिले में जनसमस्या निवारण शिविर क़े लिए तिथि और स्थान तय कर लिया गया है। जुलाई 2024 से दिसंबर 2024 तक हर महीने 2-2 शिविर कुल 12 शिविर आयोजित किये जाएंगे। इस वर्ष का पहला शिविर 18 जुलाई को विकासखंड बलौदाबाजार क़े ग्राम रसेड़ा में प्रस्तावित है। कलेक्टर सोनी ने शिविर आयोजन क़े पूर्व एवं शिविर क़े दिन किये जाने वाले कार्यवाही सुनिश्चित करने क़े साथ सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने अमले सहित शिविर स्थल में उपस्थित रहने क़े निर्देश दिए हैं। प्राप्त जानकारी क़े अनुसार बुधवार 31जुलाई को विकासखंड कसडोल क़े ग्राम छरछेद, बुधवार 14 अगस्त को विकासखंड भाटापारा क़े ग्राम गुडेलिया,शुक्रवार 30 अगस्त को विकासखंड पलारी के ग्राम कोदवा, बुधवार 11 सितंबर को विकासखंड सिमगा क़े ग्राम कुथरौद, शुक्रवार 27 सितम्बर को विकासखंड बलौदाबाजार क़े ग्राम भालूकोना, गुरुवार 10 अक्टूबर को विकासखंड भाटापारा क़े ग्राम खोखली, शुक्रवार 25 अक्टूबर को विकासखंड कसडोल क़े ग्राम बम्हनी ,गुरुवार 14 नवम्बर को विकासखंड सिमगा क़े ग्राम दरचुरा, शुक्रवार 29 नवम्बर को विकासखंड पलारी क़े ग्राम लच्छनपुर, शुक्रवार 13 दिसम्बर को विकासखंड भाटापारा क़े ग्राम लेवई एवं शुक्रवार 27दिसम्बर को विकासखंड कसडोल क़े ग्राम बल्दाकछार में शिविर प्रस्तावित है। शिविर मे प्राप्त समस्या, मांग अथवा शिकायत का निरकारण करते हुए सम्बंधित जिला प्रमुख आवेदक को अवगत भी कराएंगे। इसी प्रकार जनप्रतिनिधि से प्राप्त समस्या, मांग एवं शिकायत का निराकरण कर उन्हें अवगत कराया जाएगा। शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए ग्रामीणजनों कों प्रोत्साहित करने शासन क़े निर्दशानुसार विभागीय स्टाल लगाए जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *