बिलासपुर, 15 जुलाई 2024/sns/- प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुररस्कार वर्ष 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। बाल पुरस्कार से ऐसे बच्चों को पुरस्कृत किया जाना है जिन्होंने निस्वार्थ भावना से समाज के प्रति कार्य किए है। ऐसे बच्चे जिन्होंने खेल, सामाजिक, सेवा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला और संस्कृति और नवाचार के क्षेत्र में समाज पर व्यापक प्रभाव डाला है उन्हे ही इस पुरस्कार के लिए पात्र माना जाता है। बाल पुरस्कार के लिए 5 वर्ष से लेकर 18 वर्ष से कम उम्र तक के बच्चे आवेदन कर सकते है साथ ही बच्चा भारत का नागरिक होना चाहिए। आवेदन करने के लिए ऑनलाईन पोर्टल https://awards.gov.in पर 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते है।