छत्तीसगढ़

उद्यानिकी एवं क्रेडा विभाग द्वारा एफ.आर.ए. सामुदायिक बाड़ी का किया गया निरीक्षण

कोरबा 17 जुलाई 2024/sns/- कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देशन में सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग एवं क्रेडा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जिले में खनिज न्यास मद से निर्मित एफ.आर.ए. सामुदायिक बाड़ी का निरीक्षण कर योजना के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन स्थिति की जानकारी ली गई। उद्यानिकी एवं क्रेडा विभाग द्वारा विकासखण्ड कोरबा के कल्दामार एवं केराकछार में कृषकों के एफ.आर.ए. सामुदायिक बाड़ी में पहुंचकर भौतिक सत्यापन किया गया। कल्दामार के कृषक श्री अच्छेलाल एवं अन्य कृषकों के प्रक्षेत्र में सिंचाई के लिए लगे हुए सोलर पैनल एवं नलकूप चलित अवस्था में हैं। कृषकों द्वारा सामुदायिक बाड़ी में आम के पौधे लगाए गए हैं एवं वर्तमान में कृषकों द्वारा बाड़ी में सब्जी उत्पादन की तैयारी की जा रही है। गौरतलब है कि जिले में वर्ष 2020-21 में जिला खनिज न्यास मद से 53 एफ.आर.ए. सामुदायिक बाड़ी का निर्माण कराया गया है। उद्यान एवं क्रेडा विभाग द्वारा अन्य एफ.आर.ए. सामुदायिक बाड़ी का संयुक्त निरीक्षण किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *