छत्तीसगढ़

जिला विकास समन्वयक एवं निगरानी समिति “दिशा” की बैठक सांसद श्री महेश कश्यप के अध्यक्षता में हुई


बीजापुर 18 जुलाई 2024/sns/- जिला विकास समन्वयक एवं निगरानी समिति “दिशा” की बैठक बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप की अध्यक्षता में इन्द्रावती सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्री विक्रम शाह मंडावी एवं कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय की उपस्थित में बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप द्वारा केन्द्र प्रायोजित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार ने केन्द्र प्रायोजित योजनाओं की प्रगति के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी।
सांसद श्री कश्यप ने केन्द्र शासन की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं का अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सुनिश्चित करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास, सामुदायिक एवं व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, राष्ट्रीय आजिविका मिशन के अर्न्तगत स्वसहायता समूहों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने, बैकिंग सेवाओं का विस्तार करने, मनरेगा अर्न्तगत अधिक से अधिक रोजगारमूलक योजनाएं स्वीकृत करने ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस सृजित करने सहित सड़क निर्माण, बोल्डर चेक डेम निर्माण, प्रधानमंत्री आवास के कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
उक्त बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्री विक्रम शाह मंडावी ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु प्राप्त दिशा-निर्देशों का पालन करतु हुए बेहतर से बेहतर कार्य आपसी समन्वय के साथ करने और विकास की गति को बढ़ाने प्राप्त लक्ष्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, नगर पालिका अध्यक्ष श्री बेनहूर रावतिया सहित जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्यगण एवं जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *