जांजगीर-चांपा 19 जुलाई 2024 /sns/- कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर में वर्तमान दिवंगत शासकीय सेवक के आश्रित सदस्य, आवेदक को भृत्य के पदों पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जानी है। अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित दावा आपत्ति 25 जुलाई 2024 तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर में आमंत्रित किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्व.श्रीमती माधुरीलता तिवारी व्याख्याता, शा.उ.मा.वि. शिवरीनारायण के पुत्र श्री चन्द्रकांत तिवारी, स्व.श्री विमल कुमार साव शिक्षक (एल.बी.). शा.पू.मा.वि. सांकर के पुत्र श्री वर्धन साव, स्वश्री प्रमोद सिंह गोंड, प्रधान पाठक शा.न.प्रा.शा. इंदिरा आवास बम्हनीडीह के पुत्र श्री रविकांत सिंह, स्व.श्री पवन कुमार जैन, प्रधान पाठक शा.पू.मा.वि. सोंठी के पुत्र श्री पारस जैन एवं स्व.श्री मनबोधी लाल देवांगन व्याख्याता, शा. हाईस्कूल तुस्ना के पुत्र श्री रेखराज देवांगन की अनुकंपा नियुक्ति किया जाना है। अनुकम्पा नियुक्ति के संबंध में किसी को आपत्ति हो तो 25 जुलाई 2024 तक दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त तिथि के बाद दावा आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।