गौरेला पेंड्रा मरवाही, 19 जुलाई 2024/sns/- राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानंमत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय मित्र बनकर कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी और परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डीआरडीए) कौशल प्रसाद तेंदुलकर ने आज कलेक्ट्रेट में पेंड्रा विकासखंड के ग्राम गिरारी निवासी टीबी मरीज तिलक राम एवं ग्राम बंधी निवासी रेकलाल केवट को गोद लेते हुए अतरिक्त पोषण आहार पैकेट प्रदान किया। इसी तरह जिले के 80 अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी निक्षय मित्र बनकर टीबी के मरीजों को अतरिक्त पोषण आहार प्रदान कर रहे है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आई नागेश्वर राव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री विभा टोप्पो, टीबी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ जोहन सिंह, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिमन्यु सिंह, जोगेंद्र सिंह, आशुतोष पांडेय उपस्थित थे।