रायगढ़, 19 जुलाई 2024/sns/- मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत जिले में पंजीकृत संस्थान के माध्यम से नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण हेतु न्यूनतम आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए। प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार/स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रशिक्षण हेतु इच्छुक युवक-युवतियां संबंधित प्रशिक्षण संस्थान, लाईवलीहुड कॉलेज रायगढ़ तथा जिला कौशल विकास प्राधिकरण जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र परिसर, मरीन ड्राइव एसईसीएल रोड रायगढ़ में समस्त दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर पंजीयन करा सकते हैं।
सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की पंजीकृत संस्थान एवं संचालित कोर्स-लाईवलीहुड कॉलेज रायगढ़ में इलेक्ट्रिशियन, सिलाई मशीन, प्लंबर, रिटेल सेल्स एसोसिएट, डाटा एंट्री आपरेटर संचालित है। इसी तरह किरोड़ीमल शा. पॉलिटेक्निक रायगढ़ में इलेक्ट्रिशियन, शा.आईटीआई रायगढ़ में ड्राइविंग असिस्टेंट एवं इलेक्ट्रिशियन, शा.महिला आईटीआई रायगढ़ में सिलाई मशीन, डाटा एंट्री आपरेटर, शा.आईटीआई पुसौर में फिल्ड टेक्निशियन अदर होम एप्लिएंस, शा.आईटीआई खरसिया में डाटा एंट्री आपरेटर, इलेक्ट्रिशियन, शा.आईटीआई घरघोड़ा में प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, शा.आईटीआई लैलूंगा-प्लंबर, 9. शा.आईटीआई तमनार-इलेक्ट्रिशियन, आईकोनिक कम्प्यूटर एंड मल्टी एजुकेशन रायगढ़-डाटा एंट्री आपरेटर, सीसीटीव्ही इंस्टालेशन टेक्निशियन, सिलाई मशीन, गोल्डन फ्यूचर सेवा समिति रायगढ़-डाटा एंट्री आपरेटर, प्रगति इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल डेवलपमेंट रायगढ़ में सेक्रेटरी, आयुष शिक्षा समिति रायगढ़- मेडिकल लैबोरेटी टेक्निशियन, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, मनह कंसलटेंसी एंड कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट पुसौर में मेडिकल लैबोरेटी टेक्निशियन कोर्स में नि:शुल्क गैर अवासीय प्रशिक्षण हेतु प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं।