छत्तीसगढ़

ग्राम डोंगरिया में 10 एकड़ रकबा में तैयार किया जाएगा बगीचा सह नर्सरी, रोपे जाएंगे आम के पौधे, डिप्टी सीएम करेंगे पौधारोपण

मुंगेली 19 जुलाई 2024/sns/- लोरमी विकासखण्ड के ग्राम डोंगरिया में 10 एकड़ रकबा में बगीचा सह नर्सरी तैयार किया जाएगा, जिसमें आम के विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया जाएगा। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव शामिल होंगे। कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय ने आज ग्राम डोंगरिया में स्थल का निरीक्षण कर प्रस्तावित वृक्षारोपण की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने वृक्षारोपण हेतु तकनीकी मानक अनुसार गड्ढों की खुदाई, गुणवत्तायुक्त फेंसिंग के साथ ही प्रवेश द्वार निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि ग्राम डोंगरिया में 10 एकड़ रकबा में 1200 आमों का बगीचा सह नर्सरी तैयार किया जा रहा है, जिसमें दशहरी, लंगड़ा, मल्लिका, बाम्बेग्रीन जैसे विभिन्न प्रजातियो के पौधों का रोपण किया जाएगा। इस अवसर पर उद्यान विभाग की सहायक संचालक सुश्री भगवती साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लोरमी, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *