रायगढ़, 20 जुलाई 2024/sns/- अनुविभाग खरसिया के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु हो गई। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद तहसीलदार/नायब तहसीलदार खरसिया की अनुशंसा पर एसडीएम खरसिया द्वारा मृतकों के परिजनों को वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।
मृतकों में ग्राम-जतरी के तोरेश कुमार पटेल एवं बीना पटेल तथा ठुसेकेला तहसील खरसिया के बलभद्र डनसेना शामिल हैं। एसडीएम खरसिया द्वारा मृतकों के परिजनों को राजस्व पुस्तक 6-4 के तहत 25-25 हजार रुपये की मान से कुल 75 हजार रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।