जगदलपुर 20 जुलाई 2024/sns/- जिले के विकासखंड तोकापाल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत जागरूकता व प्रचार-प्रसार हेतु विकास खण्ड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न बिन्दुओं यथा सभी शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कर ग्रामीणों को जागरूक करने पर विशेष रूप से जोर दिया गया। वहीं 22 से 28 जुलाई 2024 तक मनाये जाने वाले शाला शिक्षा सप्ताह की रूपरेखा तैयार की गई। जिसमें सम्बन्धित संकुल समन्वयक तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं को नियमित तौर पर शामिल होकर गतिविधियां संचालित किये जाने कहा गया। इस दौरान प्रतिदिन की जाने कार्यवाही एवं गतिविधियों के बारे में कार्यशाला में विस्तृत चर्चा की गई। इस कार्यशाला में जिला मिशन समन्वयक अखिलेश मिश्रा, बीईओ श्रीमती पूनम सलाम तथा विकास खण्ड के समस्त शैक्षिक समन्वयक एवं ब्लाक के शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित रहे।