सुकमा, 20 जुलाई 2024/sns/-कलेक्टर श्री हरिस.एस के निर्देशानुसार सुकमा जिला में अखिल भारतीय स्तर की मेडिकल इंजीनियरिंग परीक्षा ष्जेईईष् की तैयारी के लिए कोचिंग प्रदान करने प्रशिक्षकों का चयन वॉक-इन-इन्टरव्यू आयोजित किया गया था।
उक्त वॉक-इन-इन्टरव्यू के पश्चात् साक्षात्कार के अंक को जोड़कर अंतिम मेरिट सूची तैयार किया गया है। जिसे सुकमा जिला के वेबसाईट ूूू.ेनाउं.हवअ.पद एवं कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सुकमा के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।