छत्तीसगढ़

सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाषनगर में “उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम“ प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

अम्बिकापुर 20 जुलाई 2024/sns/- सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाषनगर में शुक्रवार को संपर्क कक्षा के अंतिम दिवस पर “उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम“ प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन  महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रानी रजक के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी एवं प्राचार्य लाइवलीहुड कॉलेज डॉ. गिरीश गुप्ता, साक्षर संसाधन सदस्य श्री सुजीत कुमार जायसवाल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया किया। कार्यक्रम में बी.एड. प्रशिक्षणार्थियों ने विभिन्न  सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाटक के माध्यम से भारत को साक्षर करने हेतु प्रोत्साहित किया। डॉ गिरीश गुप्ता ने कहा कि समाज को बेहतर बनाने में शिक्षक की भूमिका अहम है,शिक्षक ही देश को साक्षर कर सकते हैं।  श्री सुजीत कुमार जायसवाल ने साक्षरता का व्यापक अर्थ बताते हुए नवभारत साक्षरता कार्यक्रम उल्लास के उद्देश्य के सम्बन्ध में जानकारी दी। कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती रानी रजक ने कहा  कि हमे पूरे उल्लास के साथ स्वयं के विकास के साथ ही सभी क्षेत्रों में विकास भी करना है इसलिए हम सभी को मिलकर सभी जन को साक्षर करने की दिशा में कार्य करना होगा।इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ श्रद्धा मिश्रा द्वारा पर “उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम हेतु सभी को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में सभी के द्वारा “एक पेड़ मां के नाम“ अभियान के तहत पौधरोपण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *