छत्तीसगढ़

कहरा समाज के झेल रहे समाज के ठेकेदार के दंश,15 से अधिक परिवार की रूकी शादी,कई मृत्यु के काम में आई रुकावट,3 पदाधिकारी के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करने एसपी से किया प्रताड़ित समाज के लोगों ने किया एसपी से शिकायत

जांजगीर चांपा sns/- जिले में छ.ग  कहरा समाज  संगठन के पदाधिकारी मुकेश कुमार राकेश, महासचिव,हरिहर आदित्य एवं देवव्रत आदित्य के विरुद्ध में आज एसपी ऑफिस जांजगीर पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करने शिकायत सामाजिक लोग द्वारा किया गया है, दरअसल पूरा मामला यह है कि कहरा समाज के द्वारा बीच-बीच में महासभा का आयोजन किया जाता है जिससे सामाज के विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया जाता है वर्तमान के कहरा समाज के तथाकथित अध्यक्ष मुकेश कुमार राकेश महासचिव हरिहर आदित्य एवं देवव्रत आदित्य ने मिलकर कहरा समाज में चंदा का रूपए दान नहीं दिए हो कहकर समाज के 10 से 12 गांव के कहरा समाज से बहिष्कृत कर दिया और समाज में अफवाह कर शादी विवाह और मृतक कार्य में सम्मिलित होने के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है जिसके कारण 15 से अधिक वैवाहिक कार्यक्रम में रुकावट आई है और मृतक के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भी रोक लगा दिया गया है,, जिससे 10 से 12 गांव पूरी तरह प्रभावित है इस तरह का निर्णय सामाजिक रीति-रिवाज से समाज में गहरा असर पड़ रहा है सामाजिक चंदा के पैसा को नहीं पटाने को लेकर मुकेश कुमार राकेश ,हरिहर आदित्य एवं देवव्रत आदित्य ने मिलकर इस तरह की समाज के शादी विवाह के कार्यक्रम में रुकावट किया है जिसको लेकर आज कहरा समाज के द्वारा जांजगीर के पुलिस अधीक्षक से मिलकर मुकेश कुमार राकेश ,हरिहर आदित्य, देवव्रत आदित्य के ऊपर एफआईआर दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है वही इन तीनों के ऊपर समाज के ठेकदार बन समाज को बरगलाने के गंभीर आरोप लगाए और सामाजिक संविधान के खिलाफ कार्य कर समाज को तोड़ने सहित लोगो बहिस्कार कर आहत करने कुटिल प्रयास किया गया है जिसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने समाज के लोगो ने मांग किया है अब देखने वाली बात होगी की समाज के ठेकेदार से दंडित और प्रताड़ित लोगो को कब न्याय मिलता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *