मुंगेली 23 जुलाई 2024/sns/- जिले के दाबो में संचालित पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 06वीं में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों से 16 सितंबर तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। इसके लिए जिले के शासकीय व शासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालय से शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 05वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी निर्धारित प्रारूप में वेबसाइट https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/?AspxAutoDetectCookieSupport=1 पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि आवेदन हेतु अभ्यर्थी की जन्मतिथि 01 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के मध्य होनी चाहिए। चयन परीक्षा 18 जनवरी 2025 निर्धारित किया गया है। परीक्षा का प्रवेश पत्र अभ्यर्थी स्वयं ऑनलाईन डाउनलोड कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय दाबो में संपर्क किया जा सकता है।