छत्तीसगढ़

नटवर स्कूल में हुआ गुरुपूर्णिमा का आयोजन, बच्चों को बांटे गये सरस्वती साईकल


रायगढ़, 23 जुलाई 2024/sns/- राज्य शासन के निर्देशानुसार स्थानीय शासकीय नटवर इंग्लिश अंग्रेजी माध्यम स्कूल में हर्षोल्लास के साथ गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री के. आर.मेहर एवं श्री एन.के.स्वर्णकार थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना के साथ दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य श्री राजेन्द्र कलेत द्वारा गुरु शिष्य के पारस्परिक संबंध एवं उनके दायित्वों पर प्रकाश डाला गया। व्याख्याता श्री प्रहलाद पटेल द्वारा वर्तमान में गुरु के महत्व के बारे में जानकारी दी। मौके पर मुख्य अतिथियों ने अपने अनुभव को छात्रों को साझा किया गया। कार्यक्रम के अंत मे छात्र-छात्राओं द्वारा गुरु की महिमा थीम पर संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
गुरुपूर्णिमा कार्यक्रम के उपरांत सरस्वती साईकल योजना के अंतर्गत छात्राओं को स्थानीय जनप्रतिनिधि श्री मनीष कंकरवाल, शिक्षा विभाग से श्री भुवनेश्वर पटेल एवं श्री भूपेंद्र पटेल एपीसी के द्वारा शासन द्वारा प्रदत्त नि:शुल्क साईकल कक्षा 09 में पढऩे वाले 12 बच्चों को वितरित किया गया। इस दौरान श्री राजेन्द्र कलेत, श्री विकास मिश्रा, श्री प्रहलाद सिंह पटेल, श्रीमती विस्मिता मिश्रा, उषा चंद्रा, श्रीमती सरिता साहू, पुष्पलता भट्टाचार्य, उषा चंद्रा, पुष्पांजलि दाशे, मनीषा गुप्ता और पालक उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच संचालन श्री विकास मिश्रा ने किया।  
बच्चों ने मनाई शिक्षा सप्ताह-राज्य के निर्देशानुसार प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला मे एनईपी 2020 के अंतर्गत आज शिक्षकों को  टीएलएम द्वारा अध्यापन करवाया गया, जिसका निरीक्षण मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया एवं उन्हें टीएलएम की विशेषताएं बताई गई कि किस प्रकार यह अध्यापन को सुरुचिपूर्ण मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक बनाता है। अतिथियों ने इन विधियों की प्रशंसा की, टीएलएम में राजेन्द्र कलेत, विकास मिश्रा एवं सरिता साहू ने अपने मॉडल प्रस्तुत किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *