छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने अनुविभागीय दंडाधिकारी और जनपद कार्यालय का किया निरीक्षण


जगदलपुर 23 जुलाई 2024/
sns/- कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने अपने संक्षिप्त बस्तर विकासखंड के दौरे में अनुविभागीय दंडाधिकारी और जनपद कार्यालय बस्तर का निरीक्षण किया। कार्यालय में उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की प्रगति, कार्यालय में अन्य विभागों के संलग्न कर्मचारियों की मूल विभाग में वापसी की स्थिति का संज्ञान लिया। इसके साथ ही परिसर में निर्माणाधीन नवीन एसडीएम कार्यालय का अवलोकन किया। उन्होंने निर्माण कार्य को जुलाई माह तक पूर्ण करवाने और परिसर में पुराने भवन के मलमा को तत्काल हटवाने के निर्देश दिए।
      इसके उपरांत उन्होंने जनपद कार्यालय का भी निरीक्षण किया और वन अधिकार मान्यता पत्र के ऑनलाइन डाटा को अद्यतन करवाने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यालय के कर्मचारियों की भी जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री प्रकाश सर्वे, एसडीएम श्री एआर राणा, जनपद पंचायत बस्तर सीईओ श्री चूरेन्द्र उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *