-
मोहला 24 जुलाई 2024/sns/- कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने गत दिवस जिला कार्यालय के सभाकक्षा में स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेकर विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि सभी स्वास्थ्य अधिकारी सजग, सतर्क और संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य अधिकारी मानवीय संवेदना के साथ बेहद गंभीरता पूर्वक कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्र निर्धारित समय पर खुले और स्वास्थ्य केंद्र का संचालन हो। सभी चिकित्सक निर्धारित स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित हो और मरीज का उपचार करें। उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से कोई भी चिकित्सक ड्यूटी से नदारत ना हो, अन्यथा उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में वर्षा ऋतु के दौरान जल जनित और मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान चलाएं। लोगों को सजग करें। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध संसाधन, सुविधा व सेवा की जानकारी लेते हुए बेहतर चिकित्सा सुविधा, संसाधन बढ़ाए जाने के संबंध में विभागीय प्रपोजल तैयार करने के निर्देश दिए हैं। जिले में मलेरिया रोग के रोकथाम और मलेरिया उन्मूलन के लिए आम जनता में जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में क्षय रोग, टीबी रोग, एनीमिया रोग के निदान के लिए जन सहभागिता के साथ कार्य करने कहा है। उन्होंने शारीरिक रूप से कमजोर बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए एनआरसी केंद्र में भर्ती कर उपचार करने कहा है। गंभीर रूप से बीमार बच्चों के उपचार के लिए चिरायु योजना अंतर्गत उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि अधिक से अधिक मरीज योजना का लाभ लें सके इसके लिए सभी नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही नियमित रूप से जारी रखा जाये। कलेक्टर ने बैठक में स्पष्ट रूप से कहा कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में लापरवाही करने वाले चिकित्सक के कृत्य को क्षमा नहीं किया जाएगा। सभी चिकित्सकों को जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी श्री एस आर मंडावी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।