बलौदाबाजार, 24 जुलाई 2024/sns/- जिला कार्यालय में आयोजित हुए कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने आम लोगों की समस्याओं, शिकायतों को गंभीरता से सुनकर अधिकारियों को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। जन चौपाल में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 21 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्रकरणों के अनुसार संबंधित अधिकारियों को आवेदन प्रेषित करते हुए यथाशीघ्र नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने महत्वपूर्ण प्रकरणों को समय सीमा में दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही संबंधित अधिकारी को प्रेषित किया। इस दौरान डीएफओ मयंक अग्रवाल,सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल,अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ती गौते सहित सभी एसडीएम,तहसीलदार,जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों क़े जिलाधिकारी गण उपस्थित रहे। जनदर्शन में बलौदाबाजार नगर निवासी पंकज सोनी ने फौती उठाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर कलेक्टर बलौदाबाजार तहसीलदार को निर्देशित करते हुए समय सीमा में प्रकरण को निराकरण करने कहा है। इसी तरह ग्राम पंचायत कुकुदा के ग्रामीणों ने सचिव के द्वारा कार्यो में रुचि नही लेने एवं तबादले करने की शिकायत दर्ज हुई जिस पर जनपद सीईओ को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा गया है। साथ ही ग्राम तरेगा के यादव समाज द्वारा गांव के मध्य मैदान में किसी भी तरह निर्माण कार्य नही करने एवं उक्त भूमि को खेल कूद,सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आरक्षित करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर एसडीएम को जांच कर कार्रवाई करने कहा गया है। इसी तरह अवरेठी निवासी जनक राम गोड़ ने आन लाईन भुइयां में त्रुटि सुधार हेतु आवेदन दिए जिस पर तहसीलदार को तत्काल सुधार के निर्देश दिए है। इसके अलावा जनदर्शन में स्वास्थ्य उपचार,नए राशन कार्ड निर्माण,रोजगार की मांग,सड़क नाली निर्माण,अतिक्रमण हटाने, मुआवजा दिलवाने, सीमांकन कराने जैसे अन्य आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर दीपक सोनी ने सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर आवेदनों का परीक्षण कर शासन के नियमानुसार समय सीमा में कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
संबंधित खबरें
जिला मुख्यालय स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम परिसर में जिले के खिलाड़ियों को मलखंभ का दिया जायेगा विशेष प्रशिक्षण
मुंगेली, जुलाई 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर जिले के खिलाड़ियों को जिला मुख्यालय स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में मलखंभ का विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा। कलेक्टर श्री राहुल देव कल 17 जुलाई को जिला मुख्यालय स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम पहुंचे थे। इस दौरान वहां उपस्थित खिलाड़ियों ने कलेक्टर श्री […]
डबरी बना किसान दीपक की आय का जरिया, मछली पालन से आई समृद्धि
बिलासपुर, 28 जून 2024/sns/- मनरेगा योजना के सफल क्रियान्वयन से जिले के कई गांवों में ग्रामीणों की जिंदगी बदल रही है। मनरेगा के अंतर्गत पंचायत स्तर पर डबरी निर्माण, कुंआ निर्माण जैसे कई कार्य किये जा रहे हैं। इन कार्यों से ग्रामीणों को रोजगार मिलने के साथ ही उनके जीवन स्तर में काफी सुधार देखने […]
शिविर में 3 महिलाओं को दिया गया उज्जवला गैस कनेक्शन
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 20 दिसंबर 2023/विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज गौरेला विकासखंड के ग्राम पंचायत पीपरखूंटी में आयोजित शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में खाद्य विभाग द्वारा 3 महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया गया। इनमें श्रीमती आरती, मालती एवं विमला हितग्राही शामिल है।