रायगढ़, 24 जुलाई 2024/sns/- अनुविभाग खरसिया अंतर्गत सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद तहसीलदार/नायब तहसीलदार खरसिया की अनुशंसा पर एसडीएम खरसिया द्वारा मृतक के परिजन को वित्तीय सहायता अनुदान राशि प्रदान की गई है। मृतक में तहसील धरमजयगढ़ अंतर्गत ग्राम सेमीपाली निवासी लेशन यादव शामिल है। एसडीएम खरसिया द्वारा मृतक के परिजन को राजस्व पुस्तक 6-4 के तहत 25 हजार रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।