रायगढ़, 24 जुलाई 2024/sns/- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा-2024 के तहत 23 जुलाई को विशिष्ट हिन्दी विषय की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें 289 परीक्षार्थी संख्या दर्ज की गई थी। जिसमें से 258 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई। 31 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले में कहीं भी नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।